मै समूह पत्रकार साथियों का शुक्रगुजार हु के आपने मुझे मेरी बात रखने का
और मेरी बातो को आम जनता तक पहुंचाने का काम किया है और मैं आपका और आपके
अख़बार का शुक्रगुजार हु।आम आदमी पार्टी की सरकार को बने एक साल से ऊपर
का समय हो गया है और जो भी गारंटी आम आदमी पार्टी ने जनता के साथ चुनावों
से पहले की थी हमारी सरकार पूरी कोशिश कर रही है के उनको बहुत जल्द पूरा
कर लिया जाए। हम वचनबद्ध है की पंजाब की जनता ने जो प्यार और विश्वास आम
आदमी पार्टी के साथ किया है हम सब मिलकर उस प्यार और विश्वास पर खरा
उतरे।
1. नशे को लेकर आम आदमी पार्टी का बहुत ही सपष्ट स्टैंड है की हम किसी भी
कीमत पर नशे को बर्दाश्त नही करेगे यह बात ठीक है की पंजाब में पिश्चले
कई सालो से नशे का धंधा फलाफुला है और कई राजनीतिक लोगो की शरण में ऐसा
हुआ है लेकिन हमारी सरकार इसको खत्म करने के लिए वचनबद्ध है और इसी कड़ी
में मै खुद यह ध्यान रखता हु के नशे पे नकेल डाली जाए।अमृतसर पछमी में
मेरी विधान सभा में मुख्य तौर पर तीन पुलिस स्टेशन पड़ते है जिनमे
छहराटा, अमृतसर कैंटोनमेंट, कोट खालसा आदि है और जब से आम आदमी पार्टी की
सरकार बनी है थाना छेराहटा में 81 एफ आई आर दर्ज की की गई और कुल 89 लोगो
की गिरफ्तार किया गया और थाना कैंटोनमेट में 63 एफ आई आर दर्ज की हुई और
74 लोगो को गिरफ्तार किया और इसी तरह कोट खालसा थाना में 22 एफ आई आर
दर्ज करके कुल 22 लोगो को गिरफ्तार किया गया है यानी की कुल मिला के मेरे
हल्के में 166 एफ आई आर दर्ज करके कुल 185 नशे के धंधेबाजों को और नशा
करने वालो को गिरफ्तार किया गया है।मेरी और से भी पुलिस थाना के परभारियो
को सख्त निर्देश है की नशे के मामले में कोई भी ढील न दी जाए।आपने देखा
होगा के अब पुलिस कमिश्नर नोनिहाल सिंह की तरफ से भी बहुत सख्त निर्देश
दिए है की किसी भी कीमत पर नशे को बर्दाश्त नही किया जाएगा।
मेरी टीम की और से भी समय समय पर पुलिस ऑफिसर और मोहल्ला कमेटी के
सदस्यों के साथ मीटिंग करके नशे की रोकथाम के प्रयास किए जा रहे है।मेरा
मानना है की नशे की समस्या को सरकार और प्रशासन अकेले रोक नही सकता इसके
लिए आम जनता का सहयोग बहुत जरूरी है।जिसके लिए में हमेशा लोगो के साथ
राफ्ता बना के रखता हु के हम सब मिल के नशे को खतम कर दे।
ठीक इसी तरह नशे की दलदल में फसे व्यक्तियो को बाहर निकालना भी हमारा
फर्ज है इस से पीड़ित लोगो को मैं और मेरी टीम सरकारी हस्पतालो में और
मेडिकल सेंटर में शिफ्ट करवाते है और हर संभव मदद प्रदान की जाती है।मेरे
हल्के में सेटेलियट सेंटर घनुपुर काले में 76 मरीज ,हेल्थ सेंटर छेहरटा
में 47 मरीज,हेल्थ सेंटर कोट खालसा में 27 मरीज, हेल्थ सेंटर हरिपुरा
में16 मरीज और हेल्थ सेंटर पुतलीघर में 15 मरीज नशे को त्यागने के लिए
इलाज करवा रहे है।इसके अलावा सरकार ने बहुत सख्त निर्देश दे रखे है की
जहा भी कोई नशे की बीमारी से ग्रस्त मरीज आपके ध्यान में आता है तो उसको
शहर के किसी भी सेंटर में दाखिल करवाया जाए।मेरे हल्के के अलावा ऐसे बहुत
मरीज है जो सरकारी रेहबलीटेंशन सेंटर में इलाज करवा रहे है।
2. अमृतसर पश्चिमी जनसंख्या के हिसाब से जिले में सबसे बड़ा विधानसभा
हल्का आता है और यही से गुजर कर रोज लाखो सेलानी अटारी बार्डर पर रिट्रीट
सरमनी देखने जाते है इसलिए मेरी पहले दिन से कोशिश रही है की मेरे विधान
सभा हल्के में कोई भी विकास की कमी न होने पाए। पिश्ली सरकारों में विकास
के नाम पर लोगो को ठगा गया और सिर्फ पैसे की बरबादी हुई लेकिन जमीनी
हकीकत में विकास नही हो पाया था जिसको आम आदमी पार्टी करने के लिए
प्रयस्तर है। मेरे विधान सभा में ऐसी कई कालोनी है जहा पर सीवरेज की
समस्या है और पिशली सरकारों ने ध्यान नही दिया जिसका काम हमारे द्वारा
करवाया जा रहा है।
3. मेरी विधान सभा में बहुत से ऐसे पार्क है जिनके सुंदरीकरण और उसारी का
काम किया जा रहा है।इसके लिए कुल 2 करोड़ 82 लाख रुपए की लागत से स्मार्ट
सिटी और नगर निगम के अधीन कुल 18 पार्कों का काम चल रहा है जो बहुत जल्द
जनता को समर्पित कर दिए जायेंगे इसके अलावा इन पार्कों में जहा आधुनिक
सत्र के प्ले इक्विपमेंट और जिम इक्विपमेंट लगेगे वही दूसरी और बड़े
बजुर्गो की सेर और बैठने के लिए अलग से सैरगाह और बैठने के लिए बेंच का
प्रबंध किया गया है।
4. मेरी विधान सभा में 22 नंबर फाटक इस्लामाबाद में जो रेलवे ओवरब्रिज बन
रहा था उसके काम में मेरे विधायक बनने के बाद में तेजी से करवाया गया है
और उम्मीद है की इसी माह यह पुल जनता के लिए खोल दिया जाएगा।मुखमंत्री
भगवंत मान इस पुल का शुभारंभ करेंगे।इससे अमृतसर जिले की ट्रैफिक समस्या
को काफी हद तक राहत मिलेगी।इसके अलावा रिगो ब्रिज की रिपेयर का काम भी
जल्द शुरू कर दिया जाएगा इसके लिए मैं खुद केंद्र सरकार और रेलवे के
सबंधित अधकारिओ के साथ तालमेल कर रहा हु।
5. मेरे विधानसभा हल्के में ऐसे कोई स्पोर्ट स्टेडियम नही है लेकिन कुछ
मैदान है पर किसी न किसी सरकारी प्रचार और प्रोत्साहन की वजह से पिश्चली
सरकारों के समय में नौजवान इन मैदानों का उपयोग नही कर पाए।मैं जहा इन
छोटे मैदानों को ठीक करवा के बच्चो को प्रोत्साहित करने का काम करने जा
रहा हु वही सरकार को कोई बड़ा स्टेडियम बनाने के लिए प्रार्थना पत्र देने
जा रहा हु।
6. यह बात ठीक है की स्नैचिंग की घटनाएं अमृतसर जिले में कई वर्षो से हो
रही है लेकिन उसका सबसे बड़ा करना नशा है और इसके लिए जैसे मैने आपको
पहले बता दिया है की अब नशे में बहुत जायदा हो पाती है इसके अलावा पुलिस
पेट्रोलिंग बहुत जायदा बड़ा दी गई है और पुलिस भी बहुत कठोर करवाई को अमल
में ला रही है ।
7. जहा तक भृष्टाचार को समापत करने की बात है तो यह पंजाब की जनता के
सामने ही है के जब से आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में बनी है
भ्रष्टचार पर काफी हद तक नकेल डाल दी गई है।सरकार ने विजिलेंस विभाग को
बिना किसी सिफारिश के कानून के दायरे मे रह कर काम करने को कहा हुआ है
जिसका नतीजा यह है की पिष्ली सरकारों के कई मंत्री और अफसर भी आज
विजिलेंस के केसों को फेस कर रहे है आम आदमी पार्टी राजनीति से ऊपर उठ कर
अपनी पार्टी के जो लोग भ्रष्टचार में पाए गए उन पर भी कानून के अनुसार
करवाई करने में गुरेज नहीं कर रहीं है। अमृतसर जिले में अगर किसी भी
विभाग में भ्रष्टचार हो रहा है तो मैं आपके माध्यम से अमृतसर वासियों को
अपील करता हु के आप इसकी शिकायत जिले के डिप्टी कमिश्नर या एस एस पी
विजीलेंस को करे या सरकार द्वारा जो नंबर प्रदान किया गया है उस पर दर्ज
करवाए ।आज तहसील कार्यालय, आर टी ओ दफ्तर ,नगर निगम या किसी और दफ्तर में
आपको भ्रष्टचार देखने को नही मिलेगा क्योंकि अगर ऐसा होता है तो सबंधित
विभाग के मुखिया को भी जवाब देना पड़ेगा।
अमृतसर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन दिनेश बस्सी के द्वारा जो
चेयरमैन रहते भ्रष्टचार किया गया था और उस पर वहा के लॉ ऑफिसर और डिप्टी
कमिश्नर की शिकायत पे मुकदमा दर्ज किया गया है और आज भी उस मुकदमे की
तफ्तीश चल रही है।मेरे ध्यान में आया है की 300 करोड़ के करीब भ्रष्टचार
पूर्व चेयरमैन के रहते उसके द्वारा और उसके साथियों के द्वारा किया गया
है जांच में जो जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा और
सरकारी पैसे की रिकवरी की जायेगी। विजीलेंस की जांच में यह पाया गया है
की बस्सी ने 70 के करीब ठेकेदारी फर्मों को सिर्फ आधार कार्ड और जी एस टी
नंबर लेकर रिजिस्टर किया था जबकि सरकार द्वारा स्थापित बाकी सब मापदंडों
को पूरा नहीं किया गया और इन्ही फर्मों को अमृतसर शहर के करोड़ो के विकास
के कार्य अलॉट कर दिए गए जो आज हकीकत में कही नजर नहीं आ रहे है।विधानसभा
के बजट सेशन के दौरान मैंने इस मुद्दे पर सरकार के समक्ष यह मामला रखा था
जिसमे मुखमंत्री भगवंत सिंह मान जी ने सदन में विश्वास दिलवाया है की
कानून के अनुसार करवाई होगी और किसी भी दोषी को बक्शा नही जाएगा
ऐसे ही अमृतसर सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के भी कुछ ऐसे मामले मेरे ध्यान में
आए थे जहा पर वहा के अधकारिओ के तरफ से भ्रष्टचार किया गया था जिसको
मैंने मुखमंत्री जी के ध्यान में ला दिया है और आने वाले दिनों में करवाई
जरूर होगी।
इसके अलावा मेरे हल्के के बहुत से इलाको में विकास के बहुत काम होने वाले
है जो कुछ काम शुरू हो चुके है और कुछ काम आने वाले दिनों में शुरू हो
जाएंगे। इनमे सीवरेज की समस्या , गलियां पक्की करने के काम,इंटरलॉकिंग
टाइल लगाने के काम,बिजली की तारो को शिफ्ट करने के काम मुख्य तौर पर है
जिनको नगर निगम , अमृतसर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट और पी डब्लू डी की और से
करवाया जा रहा है।
मै आपके माध्यम से अमृतसर की जनता को और खास कर के अमृतसर पश्मी के
वासियों को बताना चाहता हु के जो प्यार और विश्वास उन्होंने मुझ पर जताया
है उस पर मैं सदेव उनका ऋणी रहुगा और आने वाले दिनों में ऐसा कोई कार्य
नहीं होगा जो अमृतसर पश्मि की विकास की गाथा में बाधा डालता हो।
आपका जसबीर सिंह संधू
विधायक अमृतसर पश्मी