राम संगीत सभा पटियाला की तरफ से गायन का कार्यक्रम करवाया गया

पटियाला.31 दिसंबर : आज राम संगीत सभा पटियाला की तरफ से भारत विकास
परिषद के हॉल में एक बहुत बढ़िया गायन का कार्यक्रम करवाया गया। इस
प्रोग्राम में शामिल होने के लिए
पटियाला और आस पास के शहरों के सर्वोच गायक बड़े उत्साह के साथ पधारे थे। मां
सरस्वती जी की पूजा के बाद कार्यक्रम ठीक 10.30 बजे शुरू हो गया। कार्यक्रम के
मुख्य अतिथि (Ms Anjali wadhwan) थे। राम संगीत सभा की अध्यक्ष श्रीमती. बिंदु
राम अरोड़ा जी ने मेहमानों का स्वागत किया और मंच सचिव (Mrs. Preety Gupta,
Mrs. Paramjeet Chawla & Mr. Arun Sood) को कार्यक्रम शुरू करने के लिए कहा।
सबसे पहले (Mrs. Preety Gupta Bindu arora) ने बहुत ही सुरीली आवाज में
religious bhazan gaya (achutam keshwamkrishan damodram) गीत गाया जो के सभी
दर्शकों ने खूब पसंद किया उसके बाद (Bindu Ram Arora) ने सुरीली आवाज में
ख़ूबसूरत गीत पेश किये जो कि सभी लोगों ने बहुत पसंद किये और तालियों की आवाज़
से हॉल गूँज उठा। लगभग 100 गायकों ने प्रोग्राम में भाग लिया। मुख मेहमान और
दूसरे मेहमानों ने प्रोग्राम बहुत पसंद किया। मुख्य अतिथि और गायकों को
सम्मानित किया गया। आखर में मुख मेहमान ने राम संगीत सभा को आशीर्वाद दिया और
श्रीमती बिंदु राम अरोड़ा जी ने सभी गायकों और दर्शकों का धन्यवाद किया।
राम संगीत सभा15 साल से हर महीने ऐसे बढ़िया प्रोग्राम करवाती रहती है और ये
सभा कई बार एनजेडसीसी में भी बहुत बड़े लाइव प्रोग्राम करवा चुकी है।डॉ. राम
जी के परिवार में सभी सदस्यों को गायकी का बहुत शौक है। इसी के लिए ये सभा दिन
दुगनी रात चौगनी तरक्की कर रही है। इस सभा की एक खासियत ये भी है के ये किसी
भी गायक से एक रुपया भी नहीं लेती और सारे का सारा खर्च खुद करती है.