नशे के खात्मे को एमपी औजला की चुनाव आयोग से अपील



अमृतसर 5 4 2024 - अमृतसर के अजनाला के कद्दोवाली गांव में नशे के कारण की गई वारदात पर एमपी गुरजीत सिंह औजला ने अफसोस जाहिर किया है। उन्होंने नशे के खात्मे के लिए अब चुनाव आयोग से अपील की है कि वो चुनावों के साथ साथ बूथ लेवल पर नशे से प्रभावित लोगों की रिपोर्ट बनवाएं।
सांसद गुरजीत सिंह औजला ने नशे के खिलाफ लोकसभा में भी मुद्दा उठाया था। तब उन्होंने इसी बात पर जोर दिया था कि नशे में जब कोई आदमी पड़ता है तो वो सबसे पहले अपने परिवार को टारगेट करता है। नशे में गिरफ्त आदमी अकेला नहीं मरता बल्कि उसका सारा परिवार मरता है। यह बात उन्होंने लोकसभा में 2022 में कही थी और मांग की छोटे बच्चों को एंटी ड्रग एजुकेशन दी जानी चाहिए।
 एमपी गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि अमृतसर के अजनाला के गांव में एक परिवार के बेटे ने अपनी मां, भाभी और भतीजे को मौत के घाट उतार दिया। जो की बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा कि इस घटना ने पूरे पंजाब को झिंझोड़ कर रख दिया है। ऐसी घटनाएं पंजाब में न हो वो इसके लिए पार्लियामेंट में भी बोले हैं। उन्होंने नशे के मामले में ग्राउंड लेवल पर भी काम किया। समय समय पर पत्रों के जरिए और मिलकर भी मुख्यमंत्री और अधिकारियों से ग्राउंड रियलिटी सांझी की लेकिन कोई असर नहीं हुआ और नशा बढ़ता ही गया।
 उन्होंने कहा की अब वो चुनाव आयोग से अपील करना चाहते हैं कि इस घटना का संज्ञान लें और बूथ लेवल पर चुनाव होने हैं वहां एक रिपोर्ट तैयार करवाई जाए। जिसमें पता लगे कि किस थाने के अंदर और किस एरिया में कितना नशा बिकता है और कितने बच्चे और बड़े प्रभावित हैं। उन्होंने कहा की वो गुहार बहुत लगाते हैं लेकिन ग्राउंड पर कुछ नही मिलता। अब वो नैतिकता के आधार पर कहना चाहते हैं कि चुनाव आयोग अब अपनी जिम्मेदारी जरूर निभाए क्योंकि अब पंजाब उनकी निगरानी में है।